Sonu Sood से प्रेरणा लेकर Karnal के एक डॉक्टर ने फ्री में की महिला की Neuro Surgery | वनइंडिया हिंदी

2020-09-08 200

In view of the danger of Corona virus, Prime Minister Narendra Modi implemented a nationwide lockdown in March. After this, many people had a crisis of livelihood in front of them, and thousands of people had started walking towards their house on foot. But to help these workers, Bollywood actor Sonu Sood came out. Sonu Sood had helped people after the information received from social media. Now, a doctor from Karnal has also helped a woman or you can say that the doctor has given new life to the woman.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में देशभर में लॉकडाउन लागू किया था. इसके बाद कई लोगों को सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया था और हजारों की संख्या में लोग पैदल ही अपने घर की तरफ निकल पड़े थे. लेकिन इन मजदूरों की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सामने आए थे. सोनू सूद ने सोशल मीडिया से मिली जानकारी के बाद लोगों की मदद की थी.अब सोनू सूद से प्रेरणा लेकर करनाल के एक डॉक्टर ने भी एक महिला की मदद की है या यू कहें कि डॉक्टर ने महिला को नया जीवन दिया है.

#SonuSood #Assam #Karnal

Videos similaires